गाजीपुर, सितम्बर 28 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला गंगा समिति द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जनपद के सिकंदरपुर गंगा घाट पर रविवार को वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान जिसे इस बार स्वच्छोत्सव नाम दिया गया। स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से भाजपा के युवा नेता अभिनव सिन्हा शामिल होकर गंगा घाट पर पहले कूड़े-कचरे, फूल, प्लास्टिक आदि को साफ किया एवं स्वच्छता अभियान में शामिल सभी लोगों को मां गंगा की स्वच्छता शपथ दिलाया। अभिनव सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, यह अभियान नागरिकों को याद दिलाता है कि स्वच्छता अब एक आदत और संस्कृति का हिस्सा बन चुकी है। यही भावना आने वाले वर्षों में भारत को न केवल स्वच्छ बनाएगी, बल्कि 2047 तक विकसित भारत के सपने को भी मजबूत आधार देगी। स्वच्छता अभिया...