बागेश्वर, सितम्बर 30 -- बागेश्वर। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसबीआई तिराहे पर मिष्ठान वितरण किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढ़िया के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने एसबीआई तिराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया। वक्ताओं ने कहा कि विगत दिनों पटवारी का पेपर लीक हुआ है। इस मामले में प्रदेश के युवा आंदोलन की राह पर थे। बेरोजगार युवाओं द्वारा सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं की सीबीआई जांच की मांग को संज्ञान में लेते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। सीबीआई जांच की खुशी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताते हुए एसबीआई तिराहे पर मिष्ठान वितरण किया है। इस मौके पर विधायक पार्वती दास,विवेक तिवारी, रंजीत दास, सुंदर दानू, दीपक घस्याल, दामोदर जोशी, नितिन जोशी, दयाल पांडे, संजय जोशी, दीपक जोशी, राजेंद्र ओली, अं...