चमोली, जून 8 -- चमोली जनपद के पोखरी ब्लॉक सभागार में रविवार को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमरसिंह की अध्यक्षता में नगर मंडल कार्यशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंथन किया। संयोजक डॉ मातबर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 सालों में किए गए कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा हुई । अमरसिंह ने कहा सबको संगठन को मजबूत करने के लिए कदम उठाना होगा। संगठन को मजबूत करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। पूर्व मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, अमित जोशी, वत्सला सती, सभासद कुशुम कंडारी,गिरीश किमोठी, रंजना रावत, महामंत्री प्रदीप चौहान, नारायण सिंह, रमेश चौधरी, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...