नोएडा, नवम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा,कार्यालय संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के तहत मंगलवार को दादरी विधानसभा क्षेत्र में एकता पद यात्रा एवं जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धर्मवीर प्रजापति रहे। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर आठ किलोमीटर से अधिक लंबी पदयात्रा बिसहाड़ा गांव से शुरू होकर आकिलपुर मोड़ से होते हुए राजतपुर, बंबावड़ व महावड़ गांव से होकर दुजाना स्थित गांधी इंटर कॉलेज में पहुंची। इस दौरान पद यात्रा का जगह- जगह पर स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार वल्लभभाई पटेल के जीवन चरित्र को जन- जन तक पहुंचाने के लिए उनके जन्मदिन एक अक्तूबर से लेकर छह दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कह...