नोएडा, नवम्बर 20 -- रबूपुरा, संवाददाता। जेवर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की एकता और अखंडता की जो मजबूत नींव रखी थी, वही आज देश की ताकत का आधार है। उन्होंने सभी से राष्ट्र के विकास के लिए सरदार पटेल द्वारा दिखाए गए रास्तों पर चलने का आह्वान किया। देश के प्रथम पूर्व उप प्रधानमंत्री और लोह पुरुष के आदर्शों को नमन करते हुए पदयात्रा जेवर विधायक के नेतृत्व में मोहम्मदाबाद खेड़ा मोड़ से गांव फ़्लैदा तक निकाली गई। इस दौरान मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता अखंडता और सरदार पटेल की विचारधारा अपनाने का संदेश दिया गया। पदयात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, पार्टी पदाधिकारियों ने हि...