रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- खटीमा। भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। भाजपा कार्यकर्ताओं से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया। देश की आजादी में उनके योगदान पर चर्चा की गई। इस दौरान रमेश जोशी, संतोष अग्रवाल, हिमांशु बिष्ट, गोविंद मेहता, गुड्डू टम्टा आदि रहे। इधर, कांग्रेसियों ने अपने कार्यालय में दोनों की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीसीसी सदस्य उमेश सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस नरेंद्र आर्या, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस रेखा सोनकर, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद, विजय शंकर यादव, नासिर खान, अय्यूब, पंकज बिष्ट सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...