लखनऊ, जून 29 -- - समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए 10 लोगों को 'भामाशाह रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया - राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन एवं उद्योग संवाद ने भामाशाह जयंती समारोह मनाया लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि भाजपा और व्यापारी एक-दूसरे के पूरक हैं। भाजपा को सत्ता के शिखर तक पहुंचाने का सारा श्रेय व्यापारी समाज को जाता है। उन्होंने व्यापारियों की तुलना आधुनिक भामाशाह के साथ करते हुए कहा कि आज देश के लिए सब कुछ समर्पित करने में व्यापारी वर्ग सबसे आगे है। परिवहन मंत्री रविवार को गोमतीनगर स्थित एक होटल में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन एवं उद्योग संवाद के संयुक्त तत्वाधान में दानवीर भामाशाह जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। परिवहन मंत्री ने समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए 10 विभूतियों को 'भामाशाह रत्न...