लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता भाजपा एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने पोस्टपेड मोड में चल रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटरों का बिल न आने का मामला मंगलवार को विधान परिषद में उठाया। आपके अखबार 'हिन्दुस्तान' ने दो अगस्त के अंक में उपभोक्ताओं की इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। विजय बहादुर पाठक ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है, उनमें से 65 प्रतिशत पोस्ट पेड मोड में ही काम कर रहे हैं। बावजूद इसके इन उपभोक्ताओं को नियमित तौर पर बिजली का बिल नहीं मिल रहा है। इससे एक साथ बिल आने पर उपभोक्ताओं को एकमुश्त रकम अदा करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। विजय बहादुर पाठक ने मांग की है कि यह लोक महत्व का विषय है। सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए। सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी को समय से बिल मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...