देवरिया, अप्रैल 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। सेवा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत गुरुवार को देवरिया क्लब में पार्टी के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि सदर सांसद शशांक मणि ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी संगठन है जिसने संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो के नारे से ऐसे स्वयंसेवकों का निर्माण किया जो राष्ट्रहित में अपने प्राणों को न्योछावर करने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसे विचारों को लेकर चल रहे हैं जो राष्ट्र निर्माण में अत्यंत सहायक है। सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि सक्रिय सदस्य का मतलब पार्टी ने बहुत ही जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने के लिए चुना है। पिछली सरकारों में देश में अराजकता का माहौल था इन हालातों से लड़ते हुए मोदी और योगी की जोड़...