चाईबासा, नवम्बर 18 -- चाईबासा, संवाददाता। भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने बताया है कि यूनिटी मार्च का आयोजन मंगलवार को चाईबासा में किया जाएगा। यह मार्च सुबह 8 बजे पुरानी डीसी ऑफिस के समीप स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थल से शुरू होगी। उन्होंने शहरवासियों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और सभी नागरिकों से इस एकता मार्च में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की, ताकि लौहपुरुष सरदार पटेल के योगदान को नमन किया जा सके। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा की प्रेस वार्ता में उन्होंने यह जानकारी दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कूवर गागराई, पूर्व विधायक जवाहरलाल बांनरा तथा गुरु चरण नायक उपस्थित थे। भाजपा नेताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रिया...