नई दिल्ली, जनवरी 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कालकाजी से आप उम्मीदवार व दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग में भाजपा की आचार संहिता उल्लंघन को लेकर शिकायत की है। आतिशी के मुताबिक, भाजपा आचार संहिता लागू होने के बाद भी महिलाओं का यह कहकर पंजीकरण करा रही है कि वह उन्हें हर माह आर्थिक मदद उपलब्ध कराएगी। चुनाव आयोग को लिखे शिकायती पत्र में आतिशी ने पटपड़गंज, मटियाला और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में ऐसी घटनाओं का जिक्र भी किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से अपील है कि वह भाजपा पर कार्रवाई करे। आतिशी ने अंत में लिखा कि अगर चुनाव आयोग भाजपा पर अगले 24 घंटे में कार्रवाई नहीं करता है तो आम आदमी पार्टी यह मान लेगी कि यह नियमों के दायरे में हो रहा है। इसके बाद आम आदमी पार्टी दोबारा से महिला सम्मान योजना के लिए महिलाओं के पंजीकरण की ...