जामताड़ा, अप्रैल 24 -- भाजपायों ने निकाला मसाल जुलूस जामताड़ा, प्रतिनिधि। नगर अध्यक्ष लोकेश महतो के नेतृत्व में भाजपाइयों ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में पार्टी कार्यालय से स्टेशन चौक तक मशाल जुलूस निकाला। भाजयुमो प्रदेश मंत्री मनीष दुबे नें कहा कि जिस तरह से कल पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है उससे साफ प्रतीत होता है कि आतंकी बिना स्थानीय लोगों के मदद से वहां इतना बड़ा घटना को अंजाम दे ही नहीं सकते हैं ।प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर में 370 धारा हटने के बाद वहां पर आतंकवादी गतिविधियां बहुत ही कम हो गई थी।, वहां सभी स्थानीय लोग आतंकी का रास्ता छोड़कर खुशी से रह रहे हैं और वही खुशी आतंकी को अच्छा नहीं लग रहा है इसीलिए उन्होंने हिंदू सैलानियों को अपना निशाना बनाया। नगर अध्यक्ष लोकेश महतो नें कहा कि पहल...