बाराबंकी, जून 19 -- सिरौलीगौसपुर। केन्द्र की भाजपा सरकार की सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल बेमिसाल मुल्क के लोगों का चतुर्दिक विकास बिना भेदभाव के किया गया है। यह बात पूर्व विधान परिषद सदस्य हरगोबिंद सिंह ने ग्राम संहजनी में वरिष्ठ भाजपा नेता स्वतंत्र सिंह की अध्यक्षता में हुई चौपाल में कही। उन्होंने कहा 11 वर्षों में केन्द्र सरकार ने किसान सम्मान निधि, नि:शुल्क सिलेंडर, नि:शुल्क रासन पेंशन तथा गांवों में इन्टर लाकिंग सडकें,नाली पुलिया पुल सड़कें तथा बाढ़ से बचाव के लिए नदी, बांध पर अनुरक्षण कार्य करवाये गये हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर संदीप कुमार रावत ने भी केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को उपस्थित लोगों को बताया। इस मौके पर संदीप कुमार सिंह, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।हैदरगढ़ संवाद के अनुसार भाजपा सरकार के ग्यारह वर्ष पूर...