बुलंदशहर, जनवरी 25 -- जनपद के प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम "मन की बात" के 130वें संस्करण को सुने जाने के क्रम में नगर के काला आम मंडल अंतर्गत शक्तिकेंद्र-13 (हरि एन्क्लेव) के बूथ संख्या-215 पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम देशवासियों को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक सरोकारों और सकारात्मक सोच से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। यह कार्यक्रम प्रत्येक कार्यकर्ता को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। 'मन की बात' के माध्यम से प्रधानमंत्री जन-जन से संवाद स्थापित कर आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के संकल्प को सुदृढ़ कर रहे हैं।" कार्यक्रम में अशोक चौधरी, बूथ अध्यक्ष पुनीत सिंह गौरव स...