मथुरा, नवम्बर 9 -- मथुरा। पं. दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान के कार्य परिषद के सदस्य नियुक्त होने पर पूर्व विधायक ठा. कारिंदा सिंह का मगोर्रा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जिला प्रतिनिधि विश्वेंद्र चतुर्वेदी, जयपाल राना, राजवीर सिंह, कैप्टन नारायण सिंह, महावीर सिंह, बबलू प्रधान, धीरेन्द्र सिंह, रमेश मास्टर, भूरी सिंह मास्टर आदि उपस्थित रहे। पूर्व विधायक ठा. कारिंदा सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने मुझ पर विश्वास करके एशिया का सबसे बड़ा गौ अनुसंधान केंद्र का दायित्व सौंपा है। इसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करुंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...