रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- खटीमा। स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सनातन रामलीला मैदान में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मैदान में झाड़ू लगाई, कूड़ा-कचरा एकत्र किया और प्लास्टिक जैसी हानिकारक सामग्री को हटाया। साथ ही स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए उन्हें अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। अभियान में राज्य सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष दान सिंह रावत, पालिकाध्यक्ष रमेश जोशी, विमला मुंडेला, जीवन धामी, विवेक रस्तोगी, सावित्री कन्याल, नीलू गुप्ता, जतिन बत्रा, प्रियांशु बंसल, प्रदीप बत्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...