चतरा, अगस्त 14 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के पूर्व गुरुवार को टंडवा में भाजपाइयों ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाला। आजादी के अमृत महोत्सव पर यह तिरंगा यात्रा शहीद चौक से आरंभ होकर शहर का भ्रमण किया। जिसका नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय ने किया। यह तिरंगा यात्रा हाई स्कूल, शहीद चौक टंडवा से प्रारम्भ होकर टंडवा बाजार टांड, अंबेडकर चौक टंडवा गया। तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे, वीर शहीद अमर रहे के नारों से गूंजता रहा। इस यात्रा में स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रखंड अध्यक्ष संजय और भाजयुमो के जिला महामंत्री विकास मालाकार ने बताया कि यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि एकता, सम्मान और हमारे संविधान में निहित आज़ादी...