उन्नाव, दिसम्बर 28 -- उन्नाव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 125 वें एपिसोड का सजीव प्रसारण जिले भर के शक्ति केन्द्रों व बूथों पर देखा गया। जिलाध्यक्ष अनुराग ने तहसील भवन द्वितीय सेक्टर में बूथ नंबर 177 में बूथ अध्यक्ष अशोक शुक्ला के साथ सुना। अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार हमें राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्नाव के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई और यह सुनिश्चित किया कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी इस संवाद का हिस्सा बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...