मेरठ, नवम्बर 11 -- मुंडाली। भारत रत्न व लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश भर में शुरु हुई सदभावना व एकता संदेश पद यात्रा के तहत सोमवार को मऊखास गांव में भाजपाइयों ने पद यात्रा का आयोजन किया। पद यात्रा का शुभारंभ भाजपा सांसद अरुण गोविल व भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने हरी झंड़ी दिखाकर किया। पद यात्रा गांव से शुरु होकर बड़े हसनपुर तक गई। पद यात्रा में कैबिनेट मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, भंवर सिंह, अमित त्यागी, मुनेश त्यागी, शिव कुमार गुर्जर, कृष्ण त्यागी, मंडलाध्यक्ष मनवीर मलिक, मुनेश त्यागी, राकेश चौधरी ऋषि पाल खटाना, मोनू कुनकुरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...