मैनपुरी, जुलाई 7 -- बरनाहल,। कस्बा के डालूपुर रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर जन संघ संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। चेयरमैन प्रतिनिधि योगेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान भाजपाइयों ने केक काटकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि हम सभी को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुखर्जी ब्रिटिश शासन की अंतिम सरकार में मंत्री बने। मुखर्जी ने भारतीय कानून व्यवस्था में दो विधान व दो नियम कानून का विरोध किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिसौदिया, उपाध्यक्ष निर्मल शर्मा, कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता, पुष्पेंद्र यादव, धर्मेंद्र माथुर, सुनील राजपूत, मीमांशु गुप्ता, मनु गुप्ता, मोनू ठाकुर, पवन शाक्य, शुभम जोशी, संतोष कुमार, राजेश चौहान, प्रवेश शाक्य व ...