गया, जुलाई 22 -- गया जी जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राष्ट्रीय तिरंगा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर तिरंगे के महत्व पर जोर देते हुए वक्ताओं ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की अस्मिता, स्वाभिमान और एकता का प्रतीक है। भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने तिरंगे के ऐतिहासिक और देशभक्ति से जुड़े महत्व पर चर्चा की। उन्होंने युवाओं से देशप्रेम, एकता और अनुशासन की भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...