रामपुर, जून 28 -- शुक्रवार को ग्रामीण मंडल शाहबाद के शक्ति केंद्र टांडा, बड़ागांव, चकरपुर, ऊंचागांव, महूनागर, गदमर पट्टी, घारमपुर, लोधीपुर, देवीपुरा, ठिरिया जदीद, मधुकर, ढकिया, नवीगंज जदीद, शेखुपुरा, जगेसर, खेड़ा, शाहपुरदेव, लश्करगंज आदि पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर, मंडल अध्यक्ष पूनम देवी, वरिष्ठ भाजपा नेता वेदप्रकाश सागर, राकेश कश्यप, पंकज जाटव, मौनी पाण्डेय, अरविंद कश्यप, पीतांबर लोधी, सोहन लाल गुप्ता, शिशुपाल ठाकुर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...