गंगापार, मई 25 -- पूर्व विधायक उदयभान करवरिया के 56वें जन्मदिन पर रविवार को क्षेत्र के साधूकुटी में जुटे भाजपाइयों, समर्थको ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए जन्मदिन मनाया। इस दौरान लोगों ने उनके आत्मबल और जीवन संर्घर्षो पर चर्चा करते हुए पूर्व विधायक के शतायु की शुभकांमना दी।इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र ने कहा कि उनका राजनैतिक जीवन सर्देव संर्घर्षो में ही निखरता रहा। पूर्व विधायक ने विपरीत परिस्थितियों में भी कभी धैर्य को नही छोड़ा। लोगों ने कहा कि आज भी उनके प्रति जनमानस में विस्वास पहले ही जैसा है। इस मौके पर पंकज, उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, बृजेश द्विवेदी, राजकुमार मिश्र, बलराम शर्मा, सोनू शर्मा, प्रमोद यादव, संजय शुक्ला, भूपेंद्र मिश्र, जितेंद्र मिश्रा सहित कई भाजपाई मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...