गिरडीह, अप्रैल 22 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बिराजपुर चौक पर रविवार को भाजपाइयों ने मंत्री हफीजुल अंसारी का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व मण्डल अध्यक्ष राजदेव साव ने किया। कार्यक्रम से पूर्व भाजपाइयों ने प्लस टू उच्च विद्यालय पलौंजिया से आक्रोश रैली निकालकर बिराजपुर चौक पहुंचे जहां मंत्री हफीजुल हसन का पुतला दहन किया गया। सम्बोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा ने बताया कि एक तरफ पूरे देश में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही थी तो दूसरी तरफ मंत्री ने संविधान को अपमानित करने का काम किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बनाये गए संविधान को पूरा देश मानता है और एक मंत्री जो पहले शरिया कानून मानने की बात करते हैं जो घोर निंदनीय है। उन्होंने सूबे के मुखिया...