सहारनपुर, अगस्त 12 -- भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार की शाम बेहट व शाकंभरी देवी मंडल में हर घर तिरंगा यात्रा निकाली। लगातार पड़ रही बारिश के चलते यात्रा में शामिल भाजपा नेताओं ने लोगों से अपील की सभी अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाकर देश के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को श्रदांजलि दें। बेहट कस्बे में भाजपा नेता व कार्यकर्ता गांधी चौक में इकट्ठा हुए। यहां आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक नरेश सैनी ने कहा, कि यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज को घर-घर तक पहुंचाना है। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, ताकि हर घर पर 15 अगस्त से पहले तिरंगा लहराता नजर आए और आम आदमी इस राष्ट्रीय पर्व में शामिल हो। यात्रा में ब्लॉक साढ़ौली कदीम प्रमुख विश्वास चौधरी, संजीव कर्णवाल, ब...