अमरोहा, मई 20 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सैनिकों के सम्मान एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन के लिए भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष रामरतन सिंह जाटव के संयोजन में सोमवार को नगर के स्व.रमाशंकर कौशिक स्मृति पार्क (अवंतिका पार्क) से शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा पार्क से शुरू होकर शिव मंदिर थाना चौराहा पहुंचकर समाप्त हुई। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हो रहा है। आज का नया भारत दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारता है। ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को समाप्त करने का काम किया है। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, अंजू कुमारी, डा.आशुतोष भूषण, महेश, सुरेंद्र सिंह स्टेट, देवेश शर्मा, मनमोहन सिंह स...