मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- पुरकाजी। भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय पंवार के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर मे स्थित शहीद स्थल सें भाजपाइयों ने बाइक तिरंगा यात्रा रैली निकाली। यात्रा के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल, शंकर सिंह भोला चेयरमेन तितावी गन्ना समिति रहे। भारतीय जनता पार्टी ने हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान चला रखा है, जिस कारण पूरे देश प्रदेश में शहीदों को समर्पित तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। पुरकाजी मे यह तिरंगा यात्रा ब्लॉक में स्थित शहीद स्थल सें शुरू होकर लखनौती, सेठपुरा, धमात, खाद्दर मोड होते हुए शहीद स्थल पुरकाजी ब्लॉक पर समापन हुई। इस दौरान जोश सें उत्साहित भाजपाइयों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। यात्रा मे जिला पंचायत सदस्य डॉ संदीप वर्मा, विपिन गोयल ,हर्ष वाल्मीकि, भारत भूषण खुल्लर,वीरेन्द्र चौधरी, मुकेश,निर्दोष जैन, विप...