रिषिकेष, जनवरी 27 -- नगर निकाय चुनाव के तहत ऋषिकेश में भाजपा का दबदबा देखने को मिला। रविवार को नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान और भाजपा पार्षदों ने नगर में विजय रैली निकाल जश्न मनाया। विजय रैली में भाजपाइयों ने जमकर गुलाल उठाए और आतिशबाजी की। बीती रविवार शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने आदर्शनगर से विजय जुलूस का आयोजन किया। कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश में मेयर पद के चुनाव में विपक्ष ने जनता को क्षेत्रवाद के जाल में फंसाने की कोशिश की। मगर, जनता ने राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ विकास कार्यों की झड़ी लगाने वाली भाजपा को अपना समर्थन दिया। नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान ने कहा कि वह जनता की हर कसौटी पर खरा उतरेंगे। नगर से कूड़ा हटाना उनकी प्राथमिकता में है। साथ ही युवाओं का ध्यान नशे से हटाकर शारीरिक दक्षता की ओर आकर्षित करना रहेगा। उन...