रामपुर, सितम्बर 27 -- भाजपा चमरव्वा मंडल कार्यकताओं ने शुक्रवार को भोट व आस पास के कस्बों में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म अभियान के तहत जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जीएसटी सुधारों के प्रति जागरुक किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों व उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि केंद्र और प्रदेश सरकार उनके हित में काम कर रही हैं। कार्यकर्ताओं ने जीएसटी सुधार को छोटे व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार का राहत भरा ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह सुधार महंगाई कम करने और अर्थव्यवस्था मजबूत करने में मदद करेगा। इस दौरान डाक्टर शिशु पाल लोधी, कांता प्रसाद लोधी, दिनेश पाल, डाक्टर वीके विश्वास, सोनू पाल, राजकिशोर सैनी, लालता प्रसाद लोधी, सोनू पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...