सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- सुलतानपुर, संवाददाता । भाजपा ने नेक्सट- जेन जीएसटी रिफार्म को लेकर जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता की। विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि जीएसटी रिफार्म से हर तबके हर वर्ग को फायदा मिलेगा। भाजपा ने हर राज्य की जनता, विपक्षी सरकार और मीडिया से जानकारी लेकर सुधार के साथ जीएसटी लागू की। इससे गरीब, किसान व आम आदमी को काफी राहत दी गई है। रोजमर्रा का समान सस्ता हुआ है। जीएसटी रिफार्म से 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार होगा। इससे पहले एमएलसी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि जीएसटी रिफार्म पीएम मोदी का आम लोगों को दीवाली गिफ्ट है ।उन्होंने जीएसटी के तमाम बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे जनता को बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने बताया दूध, पनीर, शैंपू, साइक...