रिषिकेष, अक्टूबर 2 -- सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा ने त्रिवेणीघाट समेत अन्य गंगाघाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को गंगातट स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर मौजूद लोगों को तीर्थनगरी को स्वच्छ बनाने की शपथ भी दिलाई गई। गुरुवार को भाजपाई त्रिवेणीघाट पर एकत्रित हुए और सफाई शुरू की। त्रिवेणीघाट समेत दूसरे घाटों पर कूड़ा करकट एकत्रित किया गया। जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तडियाल ने कहा कि भाजपा लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाने को प्रेरित कर रही है। सेवा पखवाड़ा के तहत क्षेत्र के भाजपाई विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। कहा कि हमें अपने आसपास गंदगी जमा नहीं होने देनी चाहिए। इसके लिये भाजपा कार्यकताओं को स्वयं अभियान चलाने के साथ क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के लिये प्रेरित करना होगा। महिला आयोग ...