अमरोहा, सितम्बर 24 -- मंडी धनौरा। जीएसटी की घटी दरों का प्रचार करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर में अभियान चलाया। पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी की घटी दरों का जनता को सीधा लाभ मिलेगा। त्योहारों पर जनता को राहत देना ही सरकार की प्राथमिकता है। केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में कमी कर जनता को सीधी राहत दी है। इससे बाजारों में रौनक लौटेगी। केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी कर आगामी त्योहारों पर जनता को बड़ी राहत पहुंचाई है। सरकार की उपलब्धि के प्रचार के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने नपा अध्यक्ष के नेतृत्व में अग्रसेन बाजार, हरदेव बाजार, सराफा बाजार समेत अन्य स्थानों पर दुकानदारों को नई जीएसटी दरों व सरकार की नीतियों की जानकारी दी। व्यापारियों ने कहा कि सरकार का यह कदम त्योहारी सीजन में ग्राहकों की खरीद क्षमता बढ़...