रामपुर, अगस्त 4 -- । रविवार को भाजपा की एक परिचय बैठक का आयोजन नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में किया गया। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र गंगवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा आधारित संगठन है। जिसकी शक्ति निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ताओं में निहित है। प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा मुन्नी देवी गंगवार ने कहा कि महिला मोर्चा को और अधिक संगठित कर महिलाओं को भाजपा की योजनाओं से जोड़ने का समय आ गया है। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री विजयपाल राजपूत ने किया। इस मौके पर ममता अत्री, राम बहादुर गंगवार,कुंवर नरेंद्र सिंह गंगवार, डा. राजकुमार महेश्वरी, डा. चंद्र प्रकाश शर्मा, मनोज पांडे, वीरपाल राजपूत, नन्हें राम पांडे, सईया सक्सेना, वीरपाल गंगवार, राजीव गंगवार, प्रदीप कुमार जाटव और सरदार देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रह...