लखीमपुरखीरी, मई 1 -- लखीमपुर। भाजपा ने आम्बेडकर पार्क में जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर धरना दिया। इस दौरान भाजपाइयों ने बाबा साहब के अपमान को नहीं सहेगा हिन्दुस्तान के नारे लगाए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने सपाइयों पर बाबा साहब के चित्र पर विवादित पोस्टर लगाकर अपमानित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की बाबा साहब आम्बेडकर के प्रति सपा का यह रवैया प्रदर्शित करता है कि वह बाबा साहब के योगदान को नकार रही है। भाजपा किसी भी कीमत पर पदार्थ नहीं करेगी। इस दौरान आशू मिश्रा, कुलभूषण सिंह, अभिषेक सिंह, संतोष कुमारी, रामजी दीक्षित, प्रमोद चौधरी, मनोज वर्मा, राम शंकर राज, विजय गुप्ता, पारुल गुप्ता, कन्हैया बाजपेई, अशोक अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...