फतेहपुर, मई 18 -- फतेहपुर। लोकमाता अहिल्याबाई होलकर 300वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्र्रमों को लेकर रविवार को भाजपाईयों ने रूपरेखा बनाई है। दस दिवसीय कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि लोकमाता के न्याय, सेवा व जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आज यानि19 और 20 मई को महिला सशक्तिकरण के लिए दौड़ आयोजित होगी। जिसमें संयोजक महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण व सहसंयोजक की जिम्मेदारी महिला मोर्चा महामंत्री सुनिधि तिवारी को दी गई है। इसी तरह से 21 को जिला संगोष्ठी आयोजित होगी। घाट सज्जा एवं नदी आरती कार्यक्रम 23 को होंगे और इसकी जिम्मेदारी शैलेन्द्र शरण सिम्पल को दी गई है। लोकमाता के जीवनकाल से जुड़ी प्रदर्शनी की जिम्मेदारी अजय सिंह रिंकू लोहारी व डॉ अतुल त्रिवेदी द्वारा 25 मई को प...