आगरा, सितम्बर 5 -- भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इसकी तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। शुक्रवार को भाजपा के जिला संगठन ने सेवा सप्ताह के कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए महाजन भवन जयपुर हाउस में कार्यशाला का आयोजन किया। सेवा सप्ताह के विषय में हाथरस की विधायक अंजुला माहौर और एमएलसी विजय शिवहरे ने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता इन 15 दिनों में रक्तदान शिविर, मैराथन दौड़, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम और प्रदर्शनियां आयोजित करेंगे। एमएलसी विजय शिवहरे ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए ठोस योजना एवं समर्पण आवश्यक है। विधायक अंजुला माह...