श्रावस्ती, जून 25 -- गिरंटबाजार। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के मंगलवार रात थाने की पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान दो व्यक्ति एक बाइक पर बकरी चोरी कर ले जा रहे थे। पुलिस ने देखा तो शक हुआ। पुलिस ने बाइक सवारों को उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार चोर टेडवा गांव की ओर बाइक को मोड़कर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों चारों की पहचान कयामुद्दीन पुत्र अनीस निवासी तुला मझौवा थाना रिसिया व सीता राम पुत्र छत्रपाल निवासी महरथा थाना रिसिया जनपद बहराइच के रूप में हुई। दोनों को थाने लाकर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...