गोपालगंज, नवम्बर 3 -- थावे, एक संवाददाता थावे थाना क्षेत्र के लक्षवार दुर्गा मंदिर के समीप से गिरफ्तार की गई महिला शराब तस्कर की ओर से सोमवार को न्यायालय में पेशी के दौरान भागने की कोशिश की। हालांकि पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने महिला तस्कर को दौड़ाकर दबोच लिया। जानकारी के अनुसार थावे थाना पुलिस ने रविवार को लछवार दुर्गा मंदिर परिसर से 7 लीटर देशी शराब के साथ पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा बाजार निवासी बंका राम की पत्नी गीता देवी को गिरफ्तार किया था। सोमवार को जब उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा था, तभी उसने मौके का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की। थावे थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। न्यायालय में पेशी के दौरान भागने का प्रयास करने पर उसके खिलाफ फरारी की कोशिश की अतिरिक्त धाराएं जोड़ी जा रही हैं।

हिंदी हि...