रामगढ़, अगस्त 10 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि यामाहा इंडिया के ब्लू स्क्वायर शोरूम शिवम् बाइक्स में चल रही "यामाहा धमाका स्कीम" के अंतर्गत इस सप्ताह के भाग्यशाली विजेताओं को विशेष उपहार प्रदान किए गए। स्कीम के तहत कैथा निवासी सुशील करमाली को बम्पर उपहार के रूप में 7 किलो की ब्रांडेड वॉशिंग मशीन प्राप्त हुई। जबकि, कुजू मुरपा निवासी सोनू कुमार को मिक्सर जूसर मिला। विजेताओं ने उपहार प्राप्त कर अपनी खुशी जाहिर की और शिवम् बाइक्स के प्रति आभार व्यक्त किया। वॉशिंग मशीन विजेता सुशील करमाली की धर्मपत्नी ने भावुक होते हुए कहा भगवान ने मेरी प्रार्थना सुन ली। रक्षा बंधन के इस खास मौके पर मिला यह कीमती और उपयोगी उपहार हमारे जैसे निम्न आय वर्ग के परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर शिवम् बाइक्स के साझेदार विजय मेवाड़ ने दोनों विजेताओं को उपहार प्...