प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 10 -- कुंडा, संवाददाता। वर्थ पब्लिक स्कूल मऊदारा में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि चीफ मेडिकल आफिसर डॉ.एमएल विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि महेश मिश्रा, डॉ.आमिर वसीम ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित करके किया। छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से लोगों को भावविभोर कर दिया। बच्चो ने भागो-भागो फिरंगियों झांसी की रानी लक्ष्मी आई, कान्हा तुमने वंशी जो बजाई, बम-बम भोले, धड़क धड़क धुंआ उड़ाए रे, नजर लग जाएगी के गीत, जय जवान जय किसान, पर्यावरण, वृद्धाश्रम पर ड्रामा प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही बटोरी। मुख्य अतिथि डॉ.एमएल विश्वकर्मा ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। प्रबंधक तीरथराज यादव ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर विपिन यादव, प्रिंसिपल अभय शुक्ला, कमल...