प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज। भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को संगम नोज और बड़े हनुमान मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सचिव अवनीश सिंह चंदेल के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरि ने स्वच्छता अभियान की सराहना की। चंदेल ने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी है। संस्थान की ओर से पर्यावरण को स्वच्छ रखने के निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। संयुक्त सचिव अंकित, प्रदेश अध्यक्ष अवनीश मौर्य, प्रदेश सचिव शिवराज सिंह, प्रवक्ता अवनीश पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...