श्रीनगर, अप्रैल 27 -- भागीरथी कला संगम के सदस्यों द्वारा रविवार को बुगानी रोड़ पर डाक बंगला से यूनिवर्सिटी गेट तक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सदस्यों द्वारा भारी मात्रा में कूड़ा एकत्र कर कूड़े दान एकत्रित किया गया। संस्था के निदेशक मदन गडोई ने कहा कि गर्मी के सीजन में सफाई अभियान पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि बीमारियों से बचा जा सके। शहर के हर नागरिक इस नेक कार्य में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र बर्थवाल, मुकेश नौटियाल, रमेश चंद्र थलियाल, संजय कोठारी, हरेंद्र तोमर, दिनेश उनियाल, किशोरी लाल नौटियाल, दिनेश लिंगवाल, भगत सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...