धनबाद, नवम्बर 20 -- झरिया, प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से बुधवार को भागा एसडीएम स्कूल में राष्ट्रीय अखंडता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि व मंच के सदस्यों ने सर्वधर्म सद्भाव का प्रतीक सर्वधर्म-चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड इंडस्ट्री एंड ट्रेड एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा ने कहा कि अखंडता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य अजीत त्रिपाठी ने राष्ट्रीय अखंडता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अतिथियों ने राष्ट्र की एकता, निष्ठा और अनुशासन बनाए रखने की राष्ट्रीय अखंडता शपथ ली। मौके पर मंच अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, संयोजक पूनम शर्मा,सचिव दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किरण शर्मा, तथा मयंक केजरीवाल, हि...