धनबाद, जून 5 -- पुटकी। पुटकी भागाबांध लिंक रोड के रेलवे फाटक के पास स्कॉर्पियो व कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना बुधवार शाम की है। बताया जाता है कि पुटकी की ओर से जामाडोबा जा रही तेज गति में स्कॉर्पियो ने भागाबांध रेलवे फाटक के पास टर्निंग में विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मार दी। जिसमें कार में सवार दो लोग घायल हो गए। स्कार्पियो सवार सभी लोग घटना के बाद भागने में सफल रहे। जानकारी मिलते ही पुटकी पुलिस पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर कार्रवाई में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...