अलीगढ़, मई 16 -- फोटो... धुंधकारी की कथा का किया वर्णन अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बनिया पाड़ा मोहल्ले में श्याम चौक से गुरुवार को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ। सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिलाए पीत वस्त्र धारण किए कलश लेकर चली। भागवत भगवान के जयघोष लगाए गए। शाम को कथा वाचन हुआ। कलश यात्रा में महिलाओं ने ढोल नगाढ़ों के साथ यात्रा निकाली। खेरेश्वर धाम से आए कथा व्यास पंडित कौशल कृष्ण शास्त्री ने कथा में धुंधकारी प्रकरण को सुनाया। बताया कि कथा श्रवण करने से व्यक्ति के प्रत्येक प्रकार के पाप समाप्त हो जाते हैं। भागवत कथा श्रवण करने से मन को शांति प्राप्त होती है। जीवन में धर्म लाभ होता है। साथ ही कथा व्यास ने भक्ति के दोनों पुत्र ज्ञान और वैराग्य का भी वर्णन किया। इस मौके पर कलश यात्रा व कथा में बालेंद्र गुप्ता, मीना गुप्ता, ललित गुप्...