फिरोजाबाद, जुलाई 7 -- थाना दक्षिण के हिमायूंपुर में चल रही भागवत कथा के समापन के दौरान एक साधु ने दम तोड़ दिया। उनके भक्तजन उनके शव को आश्रम ले गए हैं। हिमायूंपुर काली मंदिर के समीप एक आश्रम में एक भागवत कथा का आयोजन हो रहा था। कथा के अंतिम दिन 80 वर्षीय एक वृद्ध साधु अचेत हो गए। जिन्हें भक्तजन उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। भक्तजन उनके शव को बिना पोस्टमार्टम कराए आश्रम ले गए हैं। इससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। भक्तजन उनका नाम पता भी नहीं बता सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...