देहरादून, अक्टूबर 3 -- श्री गंगा सागर तीर्थ यात्रा केंद्र की ओर से लक्खीबाग में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा एक अक्तूबर से चल रही है, जिसका समापन सात अक्तूबर को होगा। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में आयोजक सुनील गोयल ने बताया कि कथा में चार अक्तूबर को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान फूलों का बंगला विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। पांच अक्तूबर को नंद उत्सव होगा। कथा में वृंदावन के कलाकारों की ओर से बिहारी का फूलों का विशेष बंगला बनाया जाएगा, जिसमें ठाकुर जी भक्तों को दर्शन देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...