मथुरा, मई 30 -- छाता। समीपवर्ती ग्राम गोहरी में श्रीमद्भागवत प्रसाद भंडारे में भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा बढ़ता है तथा समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। भंडारे में कठोनापाल 14 गांवों की सरदारी के साथ साथ तहसील व क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह, खुशीराम पहलवान, विजय सिंह, बाहु मुखिया, छाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चौधरी महेंद्र सिंह, किशन चौधरी, श्याम सिंह चौधरी, कठोनापाल के अध्यक्ष कश्यप देव हरिवंश चौधरी, श्याम सिंह, चौधरी महिपाल सिंह चंदौरी, देशराज सिंह, चौधरी भगत सिंह, शिव सिंह, अतर सिंह प्रधान जाब, हरि प्रसाद नगरिया, राधा चरम प्रधान दौटाना, विजेंद...