लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 6 -- शहर के मोहल्ला नौरंगाबाद स्थित चंदेल लॉन आज से श्रीमद् भगवत भक्ति ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ होगा। सप्ताह भर चलने वाले दिव्य ज्ञानयज्ञ में वृंदावन धाम के आचार्य अमित कृष्ण महाराज व्यासपीठ पर विराजमान होकर प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीमद् भागवत की कथा सुनाएंगे। कार्यक्रम समिति के महासचिव एवं भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा, लखीमपुर के अध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह ने बताया कि पिछले 18 वर्षों से यह आयोजन होता चला आ रहा है। आयोजन को भव्य बनाने में संयोजक संदीप सिंह, आचार्य संजय मिश्रा, शिशिर अवस्थी, ईशान गुप्ता, राज शेखर, जगत नरेश सिंह, शैलेन्द्र मौर्य, भानु प्रताप सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित पूरी टीम प्रयासरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...