झांसी, जनवरी 31 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता ग्राम पंचायत कदौरा स्थित श्री राम-जानकी मंदिर, सिद्ध बाबा परिसर में चल रही कथा में पं. रमाकांत कौशिक महाराज ने कहा कि भागवत की महिमा अपरंपार है। मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है। जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया। वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा परमात्मा का अक्षर स्वरूप है यह परम हंसों की संहिता है। पुराण की कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है। कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है। यह ग्रंथ, वेद, उपनिषद का सार रूपी फल है। यह कथा रूपी अमृत देवताओं को भी दुर्लभ है। यजमान सविता श्रीपत कुशवाहा ने पुराण की आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया। भजनों की प्रस्तुति देवी स्नेहा ने दी। आचार्य विवेक तिवारी, ...